भारत में कभी सीरीज नहीं जीता श्रीलंका, 40 साल से है खाली हाथ

02 Januray, 2023

Sports Tak Web

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है. यहां उसे तीन मैच की टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. 

श्रीलंका 1982 से भारत दौरे पर आ रही है लेकिन अभी तक एक बार भी सीरीज नहीं जीत पाई है.

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ भारत में 24 सीरीज खेली है और इनमें से 20 गंवाई हैं. चार सीरीज ड्रॉ रही हैं. 

श्रीलंका ने भारत में नौ टेस्ट खेली हैं. इनमें से सात में टीम इंडिया जीती है जबकि दो ड्रॉ रही. आखिरी बारी 1997-98 में सीरीज बराबर रही थी.

वनडे में दोनों पड़ोसी देश भारतीय जमीं पर 10 बार सीरीज खेले हैं और नौ बार टीम इंडिया जीती है. एक बार सीरीज ड्रॉ रही.

टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो दोनों देशों के बीच भारत में पांच बार सीरीज खेली गई है और इनमें से चार में टीम इंडिया जीती है. एक बार सीरीज बराबरी पर छूटी.

श्रीलंका ने 2022 में भी भारत का दौरा किया था. तब टेस्ट और टी20 सीरीज खेली थी और दोनों में शिकस्त मिली थी. 

इस बार टी20 सीरीज में भारत के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे. ऐसे में श्रीलंका के पास सीरीज कब्जाने का सुनहरा मौका रहेगा.

5 साल में सबसे पहले इन प्लेयर्स ने लगाए शतक, भारतीय हैं पीछे 

Click Here