हम आपके लिए उन गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 19 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 50.85 का रहा. वहीं उनकी इकॉनमी 50.84 की थी.
भारतीय तेज गेंदबाज ने 14 मैचों में 25 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.92 क है. वहीं उनकी इकॉनमी 5.32 की है.
मोहम्मद शमी ने अपने नाम 15 मैचों में कुल 25 विकेट किए हैं. इस दौरान उनका औसत 30.64 का रहा जबकि इकॉनमी के मामले में वो थोड़े मंहेग साबित हुए. उन्होंने 6.16 की इकॉनमी से रन दिए.
शार्दुल ठाकुर ने 20 मैचों में 32.46 की औसत और 6.5 की इकॉनमी से रन दिए हैं. उनकी इकॉनमी इस लिस्ट में सबसे सर्वोच्च है.
अनुभवी लेग स्पिनर ने 18 मैचों में 34 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 26.5 का था. वहीं उनकी इकॉनमी रेट 5.64 की रही है.
ठाकुर ने यानेमन मलान और टेम्बा बावुमा का पहले वनडे में विकेट लिया. 8 ओवरों में इस गेंदबाज ने कुल 35 रन खाए.
ठाकुर को टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया है. उनकी इकॉनमी डेथ ओवरों में 9.05 की रही है. जो साल 2019 के बाद टी20 में तीसरा सबसे बेहतरीन है.
ठाकुर ने साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टी20 खेला था. उन्होंने 33 रन देकर 2 विकेट लिए थे.