विराट कोहली से बेहद आगे हैं स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन भी इस लिस्ट में पीछे

Sports Tak Staff
June 8, 2023

स्टीव स्मिथ अब तक टेस्ट में 200+ साझेदारी में सबसे ज्यादा बार शामिल हो चुके हैं. 

स्मिथ अब तक 12 बार टेस्ट में 200 प्लस साझेदारी का हिस्सा बन चुके हैं. 

विराट कोहली अब तक 9 बार 200 प्लस साझेदारी का हिस्सा रह चुके हैं.

केन विलियमसन अब तक 9 बार 200 से ज्यादा साझेदारी का हिस्सा बन चुके हैं. 

जो रूट अब तक 6 बार 200 से ज्यादा टेस्ट साझेदारी का हिस्सा बन चुके हैं. 

स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने wtc फाइनल के पहले दिन चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 251 रन की साझेदारी की.

स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ काफी संभलकर खेला और नाबाद 95 रन बनाए.

स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड अब पहली ऐसी जोड़ी बन चुकी है जिसने wtc फाइनल में 100 प्लस साझेदारी की है.

ऑस्ट्रेलिया की नई दीवार हैं ट्रेविस हेड, ये आंकड़े हैं गवाह

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');