शतक के बाद टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ को फायदा, अब इस नंबर पर पहुंचे
Sports Tak Staff
July 05, 2023 स्टीव स्मिथ को आईसीसी रैंकिंग में 4 पायदान का फायदा मिला है.
स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे टेस्ट में करियर का 32वां शतक लगाया था.
जो रूट जो नंबर 1 थे वो अब 5वें पायदान पर जा चुके हैं.
केन विलियमसन ने जो रूट को रिप्लसे कर दिया है और नंबर 1 टेस्ट बैटर बन चुके हैं.
स्मिथ के 882 रेटिंग पॉइंट्स हैं. विलियमसन के 883 और रूट को 866 हैं.
स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट की दो पारी में 110 और 34 रन ठोके थे.
दोनों टीमों के बीच हेडिंग्ले स्टेडियम में अगला मैच होगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में 2-0 की लीड ले चुकी है.
बेन स्टोक्स ने तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का 24 साल पुराना रिकॉर्ड
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');