श्रीलंका के खिलाफ स्टीव स्मिथ रन आउट हुए और उस्मान ख्वाजा पर भड़क उठे

स्मिथ के पैड पर गेंद लगी और दोनों के बीच गलतफहमी हुई, जिससे स्मिथ रन आउट हो गए 

screengrab - youtube- @SriLankaCricket

स्मिथ पहले आगे भागे और फिर ख्वाजा ने मना कर दिया, जिससे वह 11 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए

screengrab - youtube- @SriLankaCricket

स्मिथ अपने 12 साल के टेस्ट करियर में 5वीं बार रन आउट हुए हैं 

एक आंकड़ा ये कहता है कि जब-जब स्मिथ रन आउट हुए हैं ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच हारा नहीं है 

पिछले चार बार स्मिथ के रन आउट में ऑस्ट्रेलिया दो जीता और दो ड्रॉ रहे हैं 

मैच में श्रीलंका (212) को समेटने के बाद पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं