सचिन और कोहली के ख़ास क्लब में शामिल हुए स्मिथ, किया ये करिश्मा 

December 2, 2022

Sports Tak Staff


स्टीव स्मिथ ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी.

ब्रैडमैन ने 79 पारियों में अपना 29वां टेस्ट शतक लगाया और वह इस मुकाम तक सबसे तेज पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज थे.

हालांकि स्मिथ ने 29वें टेस्ट शतक के साथ अपने करियर का 41वां शतक भी जड़ा और सचिन व कोहली के ख़ास क्लब में शामिल हो गए हैं.


दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हाशिम अमला ने सबसे तेज 41 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के लिए सिर्फ 269 पारियां खेली थी.


भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 298 पारियों में अपना 41वां शतक जमाया था.


क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 311 पारियों में अपना ऐतिहासिक 41वां शतक हासिल किया था. 



ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अब सचिन से पीछे रहे और उन्होंने 330वीं पारी में 41वां शतक पूरा किया.



ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 339 पारियों में अपना 41वां शतक जमाया था. 

32 रन पर ढेर हुई बांग्लादेश तो नाम हुआ घटिया रिकॉर्ड, 132 रन की जीत से चमकी न्यूजीलैंड

Click Here