रैना और हरभजन समेत इन दिग्गजों की मैदान में वापसी, इस लीग में दिखाएंगे जलवा
November 23, 2022
Sports Tak Staff
अबू धाबी टी10 लीग की शुरुआत 23 नवंबर से हो रही है और इसमें कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
टी10 लीग में अभी तक भारत से सुरेश रैना और हरभजन सिंह कुल 5 खिलाड़ी शामिल किए जा चुके हैं.
रैना और हरभजन के अलावा श्रीसंत, स्टुअर्ट बिन्नी और अभिमन्यु मिथुन खेलते हुए नजर आएंगे.
रैना को जहां डेक्कन ग्लैडिएटर्स में तो हरभजन को दिल्ली बुल्स की टीम में शामिल किया गया है.
श्रीसंत की बात करें तो उन्हें बांग्ला टाइगर्स, स्टुअर्ट बिन्नी को न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और अभिमन्यु मिथुन को नॉर्दर्न वॉरियर्स में शामिल किया गया है.
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें बांग्ला टाइगर्स, चेन्नई ब्रेव्स, दिल्ली बुल्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स, सैंप आर्मी, टीम अबू धाबी शामिल हैं.
बीसीसीआई के नियम के तहत वो क्रिकेटर्स जिनका कॉन्ट्रैक्ट आईपीएल या डोमेस्टिक क्रिकेट से है वो इस लीग का हिस्सा नहीं बन सकते.
भारत में अबू धाबी टी10 लीग का प्रसारण वायकॉम-18 है. जहां आप मैच देख सकते हैं.
घुंघराले बालों वाला मैक्सिको का स्पाइडरमैन गोलकीपर