यूएई में जारी एशिया कप में सूर्यकुमार की शानदार फॉर्म जारी है और अब उनके निशाने पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड है.
सूर्यकुमार यादव इन दिनों रन मशीन बन हुए हैं. साल 2022 की शुरुआत से ही अपने बल्ले से रन बरसाते आए हैं. यही कारण है कि रोहित और कोहली की ख़ास लिस्ट में उनका नाम जुड़ गया है.
सूर्यकुमार यादव ने हांग कांग के खिलाफ 26 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली और इसके चलते वह साल 2022 में 500 से अधिक टी20 रन बनाने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं.
T20I क्रिकेट के एक साल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार अब रोहित-कोहली को पछाड़ सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके लिए सूर्यकुमार को और कितने रन चाहिए:-
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक साल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शिखर धवन टॉप पर हैं. उन्होंने साल 2018 में बल्ले से 689 रनों का अंबार लगाया था.
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने साल 2016 में भारत के लिए 641 T20I रन बनाए थे. यह भारत के लिए बल्ले से कोहली के सर्वश्रेष्ठ साल में से एक था.
भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला 2018 में जमकर गरजा था. जब उन्होंने टी20 प्रारूप में 590 रन बनाए, जो उस वर्ष किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन है.
हांग कांग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से सूर्यकुमार इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं. सूर्य अभी तक साल 2022 में 514 रन बना चुके हैं. वह रोहित (590) और कोहली (641) को पछाड़ सकते हैं.
साल 2018 से पहले इस फॉर्मेट में रोहित का बल्ला साल 2016 में भी गरजा था. जब उन्होंने 497 रन बनाए. इसी साल कोहली ने 641 रन बनाए थे.