न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेलते ही भारतीय टीम ने साल 2022 का अपना अंतिम टी20 मुकाबला खेला.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैच बारिश की भेंट चढ़े. इसके बाद 2022 में अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड वनडे और बांग्लादेश से टेस्ट-वनडे ही खेलने हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की समाप्ति के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों के हाथों से दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका निकल गया.
बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के पास टी20 क्रिकेट के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का अवसर था.
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 टी20 पारियों में 46 की औसत और 187.4 की स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन बनाए हैं.
सूर्या एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बना पाए. यह कमाल पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है जिन्होंने 2021 में 1326 रन बनाए थे.
मोहम्मद रिजवान के बाद सूर्या इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में एक हजार से ज्यादा टी20 रन बनाए हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने साल 2022 में 32 टी20 मैचों में 19.5 की औसत से 37 विकेट लिए हैं. वे एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड नहीं बना पाए.
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड आयरलैंड के जोशुआ लिटिल के नाम हैं. उन्होंने साल 2022 में कुल 39 विकेट लिए.
साल 2022 की बात करें तो यह भारत के लिए निराशाजनक रहा. टीम इंडिया एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों ही नहीं जीत पाई.