03 Januray, 2023
Neeraj Singh
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल ट्रेडिंग में हैं और वर्ल्ड क्रिकेट में हर कोई इस बल्लेबाज को जानना चाहता है.
सूर्यकुमार यादव अपने अलग तरह के शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ ये बल्लेबाज पहले टी20 में टीम का हिस्सा है.
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास किया.
सूर्य के लिए साल 2022 इतना धांसू रहा कि, इस बल्लेबाज का पूरा करियर की पलट गया.
सूर्य साल 2022 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
वहीं इस बल्लेबाज को उनके धांसू प्रदर्शन के लिए टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया.
लेकिन सूर्यकुमार को टीम इंडिया में आने में काफी समय लगा. सूर्य लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन अब जाकर वो टीम में रेगुलर हुए हैं.
बैटर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हाल ही में बीसीसीआई ने उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी.
ऐसे में मुंबई के इस खिलाड़ी के लिए नई सदी की शुरुआत हुई है जहां साल 2023 सूर्य के लिए और शानदार नजर आ रहा है.