एशिया कप में सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी से भारत को मैच जिता डाला

सूर्य का धमाकेदार आगाज 

सूर्य कुमार यादव ने अपनी तेज तर्रार 68 रनों की पारी के दौरान 6 चौके और इतने ही 6 छक्के जड़े. जिसके चलते उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. 

छक्के-चौकों की बरसात 

सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान अंतिम ओवर में चार लगातार छक्के जड़े. जिसके चलते डेथ ओवर्स में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर डाला है. 

डेथ ओवर्स के किंग 

सूर्यकुमार यादव अब टी20 क्रिकेट में डेथ ओवर्स में मिनिमम पांच पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे आ गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं किन-किन बल्लेबाजों को सूर्यकुमार ने पछाड़ा. 

सूर्य जैसा कोई नहीं 

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे का टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेथ ओवरों में 217.91 का स्ट्राइक रेट है. डेथ ओवर्स के स्लॉग में इस बल्लेबाज ने 14 चौके और आठ छक्के लगाए हैं.

5 | डेवोन कॉनवे

संयुक्त अरब अमीरात के वहीद अहमद ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेथ ओवरों में 219.35 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 31 बार गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा है.

4 | वहीद अहमद

न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगलेइजन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय के डेथ ओवरों में 26 गेंदों का सामना किया है, उनका स्ट्राइक रेट 238.46 है.

3 | स्कॉट कुग्लिन

कुवैत के एडसन डेज़ी सिल्वा का टी20 अंतरराष्ट्रीय के डेथ ओवरों में 259.52 का स्ट्राइक रेट से पांच चौके और 12 छक्के लगाए हैं.

2 | एडसन डेज़ी सिल्वा

सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय के डेथ ओवरों में 50 गेंदों का सामना किया है और 260 की आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट से इस स्लॉग में 10 चौके और 12 छक्के लगाए हैं.

1 | सूर्यकुमार यादव

Follow us on: