टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 5 बड़े धमाके

October 28, 2022

Shakti Singh

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से हुआ. तब से 27 अक्टूबर यानी 12 दिन के अंदर पांच उलटफेर इस टूर्नामेंट में देखने को मिल चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस टूर्नामेंट में कमजोर समझी जाने वाली टीमों ने बड़ी और पहले वर्ल्ड कप जीत चुकी टीमों के दांत खट्टे कर दिए. आगे देखिए अब तक के उलटफेर.



जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया. पाक को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वह 8 विकेट पर 129 रन ही बना सका. इससे उसके सेमीफाइनल में जाने का रास्ता मुश्किल हो गया. 

आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हराया. पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए. बारिश से जब मैच रुका तब इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 105 रन था वह डकवर्थ लुईस मैथड के तहत हार गया.


स्कॉटलैंड ने दो बार के चैंपियन वेस्ट इंडीज को 42 रन से हराकर धमाका किया. उसने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 160 रन बनाए. फिर वेस्ट इंडीज को 18.3 ओवर में 118 रन पर समेट दिया. 



आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज को 9 विकेट से रौंदकर बाहर किया. पहले खेलते हुए विंडीज टीम ने पांच विकेट पर 146 रन बनाए. इसके जवाब में आयरिश टीम ने 17.3 ओवर में ही एक विकेट पर 150 रन बना लिए.




नामीबिया ने एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हराकर चौंकाया. पहले खेलते हुए अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट पर 163 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 108 रन पर सिमट गई. 

अभी सुपर-12 में काफी मुकाबले बचे हैं और आयरलैंड, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, नेदरलैंड्स की टीमों से उलटफेर की उम्मीद की जा सकती है.

Click Here