T20 world cup की पहली 6 गेंद पर ही लुट गए स्टार्क, नाम हुआ ये घटिया रिकॉर्ड

Publish on 22th Oct 2022

By Shubham Pandey

ऑस्ट्रेलिया में सुपर-12 स्टेज के आगाज में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ. 


सिडनी के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने तबाही मचा डाली. 



न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने स्टार्क के T20 वर्ल्ड कप की पहली 6 गेंदों और 14 रन लुटे. 


इस तरह पहले ओवर में 14 रन देने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के नाम घटिया रिकॉर्ड जुड़ गया. 


मिशेल स्टार्क अब टी20 वर्ल्ड कप के पहले ओवर में सबसे अधिक रन देने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 


स्टार्क के बाद इस घटिया रिकॉर्ड की लिस्ट में डर्क नैनस का नाम आता है. जिन्होंने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में 12 रन दिए थे.   


तीसरे नंबर पर फिर से स्टार्क का नाम शामिल है. पिछली बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 रन दिए थे. 


ब्रेट ली का नाम भी इस लिस्टी में शामिल है. उन्होंने 2009 टी20 वर्ल्ड कप में 10 रन पहले ओवर में दिए थे. 

Click Here