आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका को नामीबिया ने हराकर पहले दिन ही बड़ा उलटफेर कर डाला.
पहले मैच के बाद दूसरा मैच यूएई और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. जिसमें यूएई की टीम पहले खेलते हुए 111 रन ही बना सकी.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पहला राउंड जारी है और इसके बाद सुपर-12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी.
चलिए एक नजर डालते हैं टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों की लिस्ट पर:-
आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल ने 17 साल और 282 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप मैच में भाग लिया.
पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने 17 साल और 196 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप मैच में भाग लिया.
अफगानिस्तान के राशिद खान ने 17 साल और 170 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप मैच में भाग लिया.
पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने 17 साल और 55 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप मैच में भाग लिया.
संयुक्त अरब अमीरात के अयान अफजल खान ने 16 साल और 335 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया.