चौके-छक्के बरसाने में 'नंबर वन' रही टीम इंडिया, T20 वर्ल्ड कप में हुआ ये 'करिश्मा'
November 14, 2022
Shubham Pandey
इस टूर्नामेंट में किस टीम ने सबसे अधिक चौके-छक्के यानि बाउंड्री लगाई. उसकी एक लिस्ट सामने आई है.
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में सबसे अधिक 81 चौके और 37 छक्के सहित 118 सबसे अधिक बाउंड्री लगाई है.
दूसरे स्थान पर 84 चौके और 28 छक्के के साथ आयरलैंड के नाम 112 बाउंड्री शामिल हैं.
तीसरे स्थान पर 80 चौके और 30 छक्कों के साथ श्रीलंका की टीम के नाम 110 बाउंड्री शामिल है.
चौथे स्थान पर 87 चौके और 22 छक्कों के साथ 109 बाउंड्री से जिम्बाब्वे की टीम शामिल है.
5वें पायदान पर 80 चौके और 21 छक्के से नीदरलैंड्स की टीम के नाम 101 बाउंड्री हैं.
वहीं सबसे अधिक 37 छक्के भी सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम इंडिया ने लगाए हैं.
जबकि सबसे अधिक चौके की बात करें तो 87 चौके जिम्बाब्वे ने लगाए हैं.
Click Here