एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होने वाला है. जिसमें 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला खेला जाना है.
एशिया कप की बात करें तो भारत का इसमें दबदबा रहा है और अभी तक सबसे अधिक सात बार खिताबी जीत हासिल कर चुका है.
एशिया कप के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो बेहद ही दिलचस्प आंकड़ा निकलकर सामने आया है. जिसमें भारत ने सबसे अधिक बार बांग्लादेश को धूल चटाई है.
एशिया कप के इतिहास में भारत और बांग्लादेश के बीच 14 मैच हुए हैं. जिसमें 13 बार भारत ने जीत तो सिर्फ एक बार ही हारा है.
एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक सबसे अधिक 20 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें मुकाबला बराबरी का है. 10 बार भारत तो 10 बार श्रीलंका ने जीत हासिल की है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 8 बार भारत ने तो 5 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है.
एशिया कप के इतिहास में भारत और हांगकांग के बीच सिर्फ दो ही बार मैच खेला गया है. इसमें भारत ने दबदबा कायम रखते हुए दोनों बार जीत दर्ज की है.
एशिया कप के लम्बे इतिहास में भारत और युएई की टीमों के बीच भी अभी तक सिर्फ दो ही बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की है.
एशिया कप के इतिहास में उभरती हुई अफगानिस्तान से भी भारत का सिर्फ एक बार ही सामना हुआ है. जिस मैच में भारत ने जीत दर्ज करते हुए इसके खिलाफ भी अपना दबदबा बनाए रखा है.