भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है. जिसमें टीम इंडिया को पहले मैच में 9 रन से हार झेलनी पड़ी.
साउथ अफ्रीका ने भारत पर वनडे इतिहास की 50वीं जीत दर्ज की और जीत की ख़ास फिफ्टी जड़ डाली.
वहीं टीम इंडिया को वनडे इतिहास की 433वीं हार मिली और एक अन्य हार के चलत वह इस घटिया रिकॉर्ड में श्रीलंका की बराबरी कर लेगी.
जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट में 553 मैच खेले हैं, जिसमें से 390 मैच हारे हैं और सिर्फ 143 मैच जीते हैं.
वेस्टइंडीज ने वनडे क्रिकेट में 852 मैच खेले हैं, जिसमें से 402 मैच हारे हैं और 410 मैच जीते हैं.
पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में 945 मैच खेले हैं, उनमें से 418 मैच हारे हैं और 498 मैच जीते हैं.
भारत ने वनडे क्रिकेट में 1,012 मैच खेले हैं, जिनमें से 433 मैच हारे हैं और 529 मैच जीते हैं.
श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में 875 मैच खेले हैं, जिनमें से 434 मैच हारे हैं और 398 मैच जीते हैं.