इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड यानि 100-100 गेंदों वाले मैच का रोमांच जारी है. ऐसे में साल 2020 से शुरू होने वाली इस लीग के क्या है नए नियम. चलिए डालते हैं एक नजर :- 

द हंड्रेड

इसमें टी-20 फॉर्मेट से 20 गेंद कम होंगी. बल्लेबाज 10 गेंद के बाद अपना छोर बदल सकते हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में ऐसा 6 गेंदों के बाद ही होता है.

कब बदलेंगे छोर ?

द हंड्रेड के गेंद में एक गेंदबाज एक बार में 5 गेंद या फिर 10 गेंद फेंक सकता है. हालांकि एक पारी में वह 20 गेंदों से ज्यादा नहीं फेंक सकता है. 

कितनी गेंदों का होगा ओवर ?

टी20 क्रिकेट में 6 ओवर यानि जहां 24 गेंदों का पॉवरप्ले होता है. वहीं द हंड्रेड में पारी की शुरुआत में 25 गेंदों तक पावरप्ले लागू होगा. इसमें सिर्फ दो फील्डर 30 गज से बाहर रहेंगे.

पॉवरप्ले 

द हंड्रेड के मैच में हर टीम को 2.5 मिनट का स्ट्रेटेजिक टाइम आउट मिलेगा.

कितने मिनट का होगा ब्रेक ?

टी20 क्रिकेट का एक मैच तीन घंटे खेला जाता है. जबकि द हंड्रेड की बात करें तो ये मैच कुल ढाई घंटे तक खेला जाता है. 

कितने घंटे चलेगा मैच?

टी20 क्रिकेट में जैसे ढाई मिनट के दो स्ट्रेटिजिक टाइम होत्वे हैं ठीक उसी तरह द हंड्रेड में भी ढाई मिनट का रणनीतिक ब्रेक मिलेगा. इस दौरान कोच मैदान पर आकर टीम के साथ रणनीति पर चर्चा कर सकेंगे.

कितने मिनट का स्ट्रेटेजिक टाइम? 

द हंड्रेड में कुल आठ टीमें भाग लें रहीं हैं. जिसमें एक टीम में कुल 15 खिलाड़ी भाग लेते हुए नजर आएंगे.

एक टीम में कितने खिलाड़ी? 

द हंड्रेड की एक टीम में अधिक से अधिक 3 विदेशी खिलाड़ी रखने की अनुमति है. जबकि प्रत्येक टीम में कम से कम एक इंग्लिश टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी जरूर होना चाहिए.

कितने विदेशी खिलाड़ी ?

Follow us on: