IND vs NZ: तीसरे वनडे में इन तीन बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है टीम इंडिया
Sports Tak Staff
January 23, 2023 रोहित शर्मा एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 8 विकेट से हरा दिया.
भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत ली और 2-0 से लीड ले ली.
मेन इन ब्लू अब तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.
दोनों टीमों के बीच तीसरा और फाइनल टी20 मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 जनवरी को खेला जाएगा.
ऐसे में चलिए जानते हैं वो तीन नाम जिन्हें भारत की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.
स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर शाहबाज अहमद हार्दिक पंड्या को रिप्लेस कर सकते हैं. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भी पंड्या बाहर बैठे थे.
टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह टीम में उमरान मलिक खेल सकते हैं.
युजवेंद्र चहल को भी मौका मिल सकता है और पहले दोनों वनडे खेलने वाले कुलदीप यादव को रोहित आराम दे सकते हैं.
कपिल- सचिन की इस स्पेशल लिस्ट में शामिल हुए शमी
Read More