इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ा रखी है IPL फ्रेंचाइजियों की टेंशन

November 14, 2022

Sports Tak Staff

अगली नीलामी से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजियों को मंगलवार से पहले उन खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल करनी है जिन्हें वो रिटेन या रिलीज करना चाहते हैं.

इसके बाद आईपीएल उन खिलाड़ियों के पूल को मिनी नीलामी के लिए तैयार करेगा. 


ऐसे में हम आपके लिए उन 6 खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने IPL फ्रेंचाइजियों की सबसे ज्यादा टेंशन बढ़ा रखी है.  कि इन खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए या रखा जाए.

कायरन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)- इस ऑलराउंडर ने 600 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं और मुंबई के साथ पांच आईपीएल टाइटल जीते हैं. इनकी कीमत 6 करोड़ है. IPL 2022 में पोलार्ड ने 11 मैचों में सिर्फ 144 रन बनाए थे.

केन विलियमसन (हैदराबाद)- इनकी कीमत 14 करोड़ है. साल 2022 में केन ने 13 मैचों में 19.63 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाए थे. विलियमसन को इस साल रिटेन किया गया था.

पैट कमिंस (केकेआर)- कमिंस की कीमत 7.25 करोड़ रुपए है. 2022 के पांच मैचों में उन्होंने 10.68 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए थे. कमिंस आईपीएल 2023 भी नहीं खेलेंगे. 

मयंक अग्रवाल (पंजाब किंग्स)- पंजाब के बल्लेबाज मयंक की कीमत 12 करोड़ है. मयंक को रिटेन किया गया था. मयंक ने 2022 सीजन के 13 मैचों में 16.33 की औसत से सिर्फ 196 रन बनाए थे. फ्रेंचाइजी ने शिखर धवन को नया कप्तान बनाया है.

देवदत्त पड्डिकल (राजस्थान रॉयल्स)- देवदत्त की कीमत 7.75 करोड़ रुपए हैं. 2022 सीजन में इस बल्लेबाज ने 17 मैचों में 22.11 की औसत से कुल 376 रन बनाए थे. इन्हें साल 2020 में RCB के लिए डेब्यू किया था.

जेसन होल्डर (लखनऊ सुपर जायंट्स)- होल्डर की कीमत 8.75 करोड़ रुपए है. होल्डर ने 2022 सीजन के 12 मैचों में 9.42 की इकॉनमी से कुल 14 विकेट लिए थे. 

टी20 वर्ल्ड कप में साल 2021 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Click Here