December 23, 2022
Neeraj Singh
साल 2021 के बाद बेस्ट औसत वाले बल्लेबाज जब टीम ने 100 रन के भीतर 2 या उससे ज्यादा विकेट गंवाए हो.
5- श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के नाम 14 पारी में 48.6 की औसत के साथ कुल 632 रन हैं. इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 1 अर्धशतक है.
4- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 49 की औसत के साथ कुल 2011 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.
3- जॉनी बेयरस्टो ने 17 पारी में 871 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 51.62 का रहा है. उनके नाम 5 शतक रहा है.
2- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 58.5 की औसत के साथ 878 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक है.
1- ऋषभ पंत यहां सबसे आगे हैं. पंत ने 13 पारी में 66 की औसत से 726 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.
साल 2018 के टेस्ट डेब्यू के बाद पंत भारत के टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
पंत ने 55 पारी में 2262 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज ने 44.35 की औसत के साथ कुल 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.