तिलक का शतक

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इंडिया ए के लिए डेब्यू में शतक जड़ दिया. उन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ कमाल की पारी खेली. 

छठे नंबर पर शतक

तिलक वर्मा ने 183 गेंद का सामना करते हुए 121 रन बनाए. उनकी पारी में 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वे छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. 

19 साल के तिलक वर्मा पहली बार इंडिया ए टीम का हिस्सा बने और पहली ही बार में उन्होंने शतक जड़ दिया. यह फर्स्ट क्लास में उनका पहला शतक है.

पहली बार में सैकड़ा

तिलक वर्मा जब बैटिंग के लिए आए तब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 325 था. वे छठे विकेट के रूप में आउट हुआ और तब स्कोर 6 विकेट पर 553 रन था.

खड़ा किया बड़ा स्कोर

तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल 2022 में अपने पहले ही सीजन में उनके खेल ने सबका ध्यान खींचा था. 

मुंबई के लिए कमाल

तिलक वर्मा अंडर-19 वर्ल्ड कप से सुर्खियों में आए थे. इसके बाद से वे लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं. सभी बड़े टूर्नामेंट में उनका कमाल का प्रदर्शन है.

अंडर 19 वर्ल्ड कप से चमके

तिलक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में 97.75 की औसत से 391, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में 147.26 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए थे. 

जहां खेले वहां चले

आईपीएल 2022 की बात करें तो तिलक वर्मा ने 131.02 की स्ट्राइक रेट से 397 रन मुंबई इंडियंस के लिए बनाए थे. वे टीम के दूसरे सर्वोच्च रन स्कोरर थे.

आईपीएल में कैसा खेले

तिलक वर्मा घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं. उनसे भविष्य में काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.  अभी तक के करियर में उन्होंने काफी प्रभावित किया है.

भविष्य की उम्मीद

Click here for more stories