22 गेंद में 39 रन ठोक तिलक ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इशान किशन और रहाणे को छोड़ा पीछे
Sports Tak Staff
August 04, 2023
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज जारी है.
वेस्टइंडीज ने पहले T20I मैच में टीम इंडिया को 4 रन से हराया.
भारत के लिए हालांकि डेब्यू मैच में 22 गेंदों पर 39 रन बनाने से तिलक ने रिकॉर्ड बना डाला है.
T20I में डेब्यू के दौरान मिनिमम 30 रन बनाने में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले भारतीय बल्लेबाज :-
177.27 की सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले अब तिलक वर्मा बन गए हैं.
175.00 की स्ट्राइक रेट से इशान किशन ने अपने T20I डेब्यू में बल्लेबाजी की थी.
156.41 की स्ट्राइक रेट से अजिंक्य रहाणे ने अपने T20I डेब्यू में बल्लेबाजी की थी.
147.61 की स्ट्राइक रेट से राहुल द्रविड़ ने अपने T20I डेब्यू में बल्लेबाजी की थी.
Ashes 2023 : 1263 गेंद खेलकर उस्मान ख्वाजा ने बनाया रिकॉर्ड, हासिल किया ये बड़ा मुकाम
Next Story