बोल्ट का आईपीएल में जलजला, पहले ओवर में बने बल्लेबाजों के दुश्मन नंबर 1
Sports Tak Staff
April 3, 2023 राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में पहले ओवर में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं.
वे आईपीएल में अभी तक तीन बार पहले ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट करने का कमाल कर चुके हैं.
उन्होंने दो बार ऐसा राजस्थान तो एक बार मुंबई के लिए किया है. बोल्ट के अलावा कोई गेंदबाज दो बार से ज्यादा ऐसा नहीं कर पाया है.
प्रवीण कुमार, डेल स्टेन, उमेश यादव ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में दो-दो बार पहले ओवर में दो विकेट चटकाए हैं.
ट्रेंट बोल्ट और सोहैल तनवीर दो ही ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में चार बार पहले ओवर में दो विकेट लिए हैं.
आईपीएल में पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अब बोल्ट दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 69 ओवर में 17 विकेट हो गए हैं.
भुवनेश्वर कुमार 20 विकेट के साथ सबसे आगे हैं. उन्होंने 100 ओवर में ऐसा किया है. इनके अलावा प्रवीण कुमार ने 15 और संदीप शर्मा ने 13 विकेट लिए.
आईपीएल 2020 के बाद से पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बोल्ट 17 शिकार के साथ सबसे ऊपर हैं.
जोफ्रा आर्चर-मुकेश चौधरी ने पांच-पांच विकेट लिए हैं. दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने चार-चार विकेट लिए हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');