इंग्लैंड की तरफ से दो जुड़वां भाई टेस्ट खेल सकते हैं. क्रेग और जैमी ऑवर्टन दोनों को आखिरी मैच के लिए टीम में लिया गया है. पर इनसे पहले भी कई जुड़वां क्रिकेट खेल चुके हैं.
मार्क वॉ-स्टीव वॉ- ऑस्ट्रेलिया के दो धाकड़ क्रिकेटर. स्टीव वॉ तो कप्तान भी रहे. मार्क वॉ बाएं हाथ के बल्लेबाज थे.
एलेक्स ब्लैकवेल-केट ब्लैकवेल- दोनों ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हिस्सा रही हैं.
एलेक बेडसर-एरिक बेडसर- इंग्लैंड के क्रिकेटर रहे. एलेक ने फर्स्ट क्लास में 1924 तो एरिक ने 833 विकेट लिए.
एलिजाबेथ सिग्नल-रोज सिग्नल- न्यूजीलैंड की क्रिकेटर रहीं. दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली पहली जुड़वां हैं.
हामिश मार्शल-जेम्स मार्शल- दोनों न्यूजीलैंड के लिए खेले. हामिश ने 13 टेस्ट तो जेम्स ने सात टेस्ट खेले.