रोहित शर्मा के बड़े टी20 रिकॉर्ड पर खतरा, बस दो कदम दूर यूएई का कप्‍तान

August 31, 2025

Credit: Getty

रोहित शर्मा बतौर कप्‍तान इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

रोहित के नाम रिकॉर्ड

Credit: Getty

रोहित ने कप्‍तान के तौर पर इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 62 पारियों में 105 छक्‍के लगाए हैं.

62 पारियों में 105 छक्‍के

Credit: Getty

रोहित के इस रिकॉर्ड को यूएई के कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम तोड़ सकते  हैं.

रोहित के रिकॉर्ड पर खतरा

Credit: Getty

वसीम बतौर कप्‍तान इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.

मोहम्‍मद वसीम के पास मौका

Credit: Getty

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्‍हें दो छक्‍कों की जरूरत है.

दो छक्‍कों की जरूरत

Credit: Getty

उनके नाम अभी 53 पारियों में 104 छक्‍के हैं और वह टी20 में एक्टिव खिलाड़ी भी हैं.

53 पारियों में 104 छक्‍के

Credit: Getty

इस लिस्‍ट में 65 पारियों में 86 छक्‍कों के साथ ऑयन मॉर्गन तीसरे नंबर पर हैं.

ऑयन मॉर्गन

Credit: Getty

एरॉन फिंच 76 पारियों में 82  छक्‍कों के साथ चौथे नंबर पर हैं.

एरॉन फिंच

Credit: Getty