January 04, 2023
Sports Tak Staff
टीम इंडिया ने साल 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ T20I मैच से की.
हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया ने पहले मैच में श्रीलंका को सिर्फ दो रनों से हराया.
शिवम मावी ने डेब्यू करते हुए जहां चार विकेट चटकाए तो उमरान मलिक ने भी तेज रफ्तार गेंद से सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले.
उमरान मलिक ने भारतीय पिचों पर अपने तेज रफ़्तार गेंद से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को चौंका डाला.
उमरान अब भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज स्पीड से गेंद फेंकने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं.
23 साल के उमरान ने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को चित कर दिया.
उमरान ने इस तरह जसप्रीत बुमराह के 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे वाली तेज रफ्तार गेंद का रिकॉर्ड तोड़ डाला.
उमरान के अलावा मोहम्मद शमी (153.3 किलोमीटर प्रति घंटे) और नवदीप सैनी (152.85 किलोमीटर प्रति घंटे) भी इस लिस्ट में शामिल हैं.