December 23, 2022
Neeraj Singh
विदेशी खिलाड़ियों ने जहां करोड़ों रुपए कमाए वहीं अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं हटे.
मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपए में अपना बनाया. उनका बेस प्राइज 20 लाख था.
इससे पहले मुकेश कुमार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका मिला था. लेकिन वो डेब्यू नहीं कर पाए.
शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइज 40 लाख रुपए था.
मावी पहले ही कुछ सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.
मावी ने 32 आईपीएल मैचों में कुल 30 विकेट अपने नाम किए हैं.
ऐसे में क्या मावी गुजरात के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे?
इसके अलावा तेज गेंदबाज यश ठाकुर को भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 45 लाख रुपए में खरीदा.
ऐसे में आईपीएल ने एक बार फिर युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया है.