इन क्रिकेटर्स को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट नहीं किया गया. इसमें कई बड़े नाम भी हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है.
वेस्टइंडीज सीरीज पर वनडे सीरीज में धमाल मचाने वाले शिखर धवन को एक बार फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है.
वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर जैसे चेहरों की लंबे समय बाद वापसी हुई है तो राहुल त्रिपाठी के रूप में नए चेहरे को भी मौका दिया गया है.
सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रविंद्र जेडजा, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
इस लिस्ट में हम आपको उन 6 बदकिस्मत क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जो इस बार इस दौरे से बाहर हैं.
पृथ्वी शॉ