जिस हीरे को मुंबई, चेन्नई और लखनऊ ने नहीं दिया भाव, वो बना आरसीबी का हीरो
Sports Tak Staff
April 15, 2023 आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज विजयकुमार विशाक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बॉलिंग से सबका ध्यान खींचा.
विशाक ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए जिनमें डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और ललित यादव के नाम शामिल रहे.
विशाक को पहली ही बार आईपीएल खेलने का मौका मिला था और उन्होंने डेब्यू में आरसीबी के लिए सबसे अच्छी बॉलिंग का भारतीय रिकॉर्ड बना दिया.
विशाक को आरसीबी ने रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया था. इससे पहले वे इस टीम के साथ नेट बॉलर थे. वे केकेआर में भी नेट बॉलर रहे हैं.
विशाक ने हाल ही में कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट में कमाल किया. उन्होंने 10 फर्स्ट क्लास मैच में 38 विकेट लिए तो 14 टी20 में 22 शिकार किए.
विशाक अभी कर्नाटक के लिए सबसे तेज गेंदबाज हैं. रणजी सीजन 2022-23 में उन्होंने कर्नाटक के लिए सर्वाधिक 31 विकेट लिए हैं.
विशाक कुछ साल पहले तक खुद को बल्लेबाज मानते थे. तब वे मीडियम पेस बॉलिंग करते थे. 18 साल के होने पर उन्होंने बॉलिंग पर ध्यान दिया और स्पीड बढ़ाई.
विशाक ने भारत और कर्नाटक के पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन के साथ काफी काम किया और नकल बॉल डालना सीखा. वे आईपीएल 2023 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
विशाक ने आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी ट्रायल दिया. मगर यहां से बुलाया नहीं आया.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');