विक्रांत गुप्ता इस समय गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. स्पोर्ट्स तक प्रीमियर लीग से वे लगातार रन बरसा रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों शतक लगाया.
विक्रांत गुप्ता ने 3 अगस्त को जी लॉयंस के खिलाफ शतकीय पारी खेली. उन्होंने 66 गेंद में 15 चौके व एक छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली.
जी लॉयंस के खिलाफ विक्रांत गुप्ता ने कमाल की शतकीय पारी खेली. उन्होंने 102 रन की पारी खेली जो उनका बेस्ट प्रदर्शन है. यह स्पोर्ट्स तक के लिए उनका पहला शतक है.
विक्रांत गुप्ता स्पोर्ट्स तक के लिए पिछले चार मैच में दो फिफ्टी और एक शतक लगा चुके हैं. वे लगातार रन बना रहे हैं और अपनी टीम को जोरदार शुरुआत दे रहे हैं.
स्पोर्ट्स तक के पिछले चार मैचों में विक्रांत गुप्ता का स्कोर 61, 60 और 102 रन का रहा है. ये तीनों पारियां उन्होंने ओपनिंग में खेली हैं.
बॉलिंग की बात की जाए तो उन्होंने पिछले 4 मैच में 7 विकेट लिए हैं. 32 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है जो उन्होंने स्पोर्ट्स तक प्रीमियर लीग के फाइनल में किया था.
क्रिकहीरोज के मुताबिक विक्रांत गुप्ता ने 108 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें 21.08 की औसत और 113.95 की स्ट्राइक रेट से 2066 रन बनाए. उनके नाम 7 फिफ्टी और 1 शतक है.
विक्रांत गुप्ता बॉलिंग में भी कमाल हैं. उनके नाम 61 विकेट हैं. छह रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. उनकी इकनॉमी रेट 7.22 की है.
विक्रांत गुप्ता की फील्डिंग की बात की जाए तो उन्होंने 108 मैचों में 14 कैच लिए हैं. इसके अलावा दो रन आउट और रन आउट करने में मदद की है.
विक्रांत गुप्ता ऑलराउंडर की भूमिका में खेलते हैं. वे दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं और ऑफ स्पिन बॉलर भी हैं.