भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त साल 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और इस वनडे मैच में 12 रन ही बना सके थे.
साल 2008 से अब कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं उनके 14. बड़े रिकॉर्ड:-
अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 (175 पारी), 9000 (194 पारी), 10000 (205 पारी) और 11000 रन (222 पारी) बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, टी20) मिलाकर कोहली के नाम 70 शतक हैं. इस मामले में वह सचिन के 100 शतकों के बाद दूसरे स्थान पर हैं. वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक कोहली के नाम हैं.
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो कप्तान के तौर पर पहली तीन टेस्ट पारी में शतक बनाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.
कोहली के नाम एक टेस्ट में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले के मामले में कप्तान के तौर पर विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 10 बार यह कारनामा किया है.
टी20 क्रिकेट में भी कोहली ने एक साल में 600 रन बनाए और ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने थे.
कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. ऐसा करने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं.
कोहली ने वनडे सीरीज में 7 बार 300 से ज्यादा रन बनाए है और यह एक विश्व रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है.
वनडे क्रिकेट में कोहली ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक जमाए. ऐसा करने वाले भी वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.
वनडे क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए कोहली ने काफी शतक जमाए हैं. इसलिए उन्हें चेस मास्टर भी कहा जाता है. कोहली के नाम वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड 26 शतक दर्ज हैं.
विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ वनडे में चार बार 200 से ज्यादा की साझेदारी निभाई है, यह भी एक विश्व रिकॉर्ड है.
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने एक साल में 6 वनडे शतक बतौर कप्तान लगाए हैं. जो कि एक रिकॉर्ड है.
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान कोहली ने शतक ही नहीं बल्कि दोहरे शतक की झड़ी लगा डाली. टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान उनके सबसे अधिक 6 दोहरे शतक हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में 0 पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा 74 पारी खेलने वाले एक मात्र बल्लेबाज विराट कोहली हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 की औसत से 20000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज विराट कोहली ही हैं.