18 अगस्त (गुरुवार) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने 14 साल पूरे किए. उन्होंने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था.
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को टीम इंडिया का रन मशीन कहा जाता है. कोहली ने इन 14 सालों में कई कीर्तिमान और रिकॉर्ड स्थापित किए हैं.
पूर्व नंबर 1 बल्लेबाज ने 2008 में डेब्यू करने के बाद से सभी प्रारूपों के मिलाकर 463 मैचों में 23,726 रन बनाए हैं.
14 साल बाद, कोहली का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड आश्चर्यजनक है, लेकिन इसे महान सचिन तेंदुलकर से बेहतर कह सकते हैं.
विराट ने अपने करियर में अब तक 253 वनडे पारियां खेली हैं, जो 14 साल बाद सचिन की 312 पारियों से काफी कम है.
विराट ने अब तक 12,344 वनडे रन बनाए हैं. 14 साल बाद सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 ओवर के प्रारूप में 12,685 रन बनाए थे.
विराट का 57.68 का औसत सचिन के 45.14 के औसत से काफी बेहतर है. स्ट्राइक रेट के मामले में विराट (92.83) सचिन (86.62) से आगे हैं.
कोहली अब तक 43 वनडे शतक लगा चुके हैं. 14 साल तक वनडे क्रिकेट खेलने के बाद तेंदुलकर ने 36 शतक लगाए थे.
14 साल बाद वनडे में सचिन तेंदुलकर का सर्वोच्च स्कोर विराट कोहली के 183 की तुलना में 186* रन था.