सिडनी टेस्ट से ठीक पहले विराट कोहली को लेकर परेशान है टीम इंडिया, ये है वजह

JAN  02, 2025

Credit: Getty

विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं.

Credit: Getty

कोहली का टेस्ट में ओवरऑल औसत जो पहले 50 से उपर था वो गिरकर अब 47.21 पर आ चुका है.

Credit: Getty

विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 5 पारियों में 49. 6 की औसत से 248 रन बनाए हैं. 

Credit: Getty

कोहली ने बीते साल 2024 में सिर्फ एक सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी जड़ी.

Credit: Getty

कोहली ने 2015 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी में 2 पारियों में शानदार प्रदर्शन किया और उनके बल्ले से 193 रन निकले. 

Credit: Getty

विराट ने 2019 में एक पारी में 23 रन बनाए .इस दौरान उनका औसत गिरकर 23 पर पहुंच गया.

Credit: Getty