WTC फाइनल में 55 रन और सचिन के इस क्लब में शामिल हो जाएंगे विराट कोहली
  Sports Tak Staff
June 6, 2023               भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से दी ओवल में wtc का फाइनल खेला जाएगा.
              दोनों टीमों इसके लिए जमकर मैदान पर पसीना बहा रही हैं.
              विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन बनाने के लिए सिर्फ 55 रन और चाहिए.
              ऐसे में चलिए जानते हैं किन बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
              सचिन तेंदुलकर- 6707 रन हैं.
                                         ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने गच्चा खा जाता है रोहित शर्मा का बल्ला
     Next Story      window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');