वेस्टइंडीज सीरीज से ब्रेक लेकर विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का के साथ पेरिस में छुट्टियां बिताते नजर आए थे. 

कहां है विराट कोहली ?

लेकिन कोहली और अनुष्का की लंदन में शेफ के साथ के तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दोनों साथ में नजर आ रहे हैं. 

वायरल हुई तस्वीर 

कोहली और अनुष्का लंदन के बॉम्बे बसल रेस्टोरेंट गए थे. जहां के शेफ ने उनकी तस्वीर शेयर करके जानकारी दी. 

कौन से रेस्टोरेंट गए थे कोहली ?

26 जुलाई को ट्वीट करके बॉम्बे बसल के शेफ सुरेंदर ने कोहली-अनुष्का के साथ ट्विटर पर तस्वीर साझे करते हुए कहा कि आपन दोनों की खातिरदारी करना सम्मान की बात है.

शेफ ने जताया आभार 

Image- Twitter- @SurenderChef


अनुष्का शर्मा चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग कर रहीं हैं और इससे समय मिलते ही उन्हें कोहली के साथ लंच डेट पर देखा गया. 

अनुष्का की शूटिंग 

अनुष्का शर्मा की फिल्म चकदा एक्सप्रेस का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. जिसके बाद अब वह भी अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहीं हैं.

पहला शेड्यूल हुआ पूरा 

महिला टीम इंडिया की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर चकदा एक्सप्रेस फिल्म बनाए जा रही है. 

किसकी बायोपिक है 'चकदा एक्सप्रेस' 

इस चकदा एक्सप्रेस फिल्म में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी के में किरदार में नजर आएंगी. 

किसका रोल निभा रहीं है अनुष्का 

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली अगस्त माह के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप से वापसी कर सकते हैं. 

कब वापसी करेंगे कोहली ?

Follow us on: