वेस्टइंडीज सीरीज से ब्रेक लेकर विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का के साथ पेरिस में छुट्टियां बिताते नजर आए थे.
लेकिन कोहली और अनुष्का की लंदन में शेफ के साथ के तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दोनों साथ में नजर आ रहे हैं.
कोहली और अनुष्का लंदन के बॉम्बे बसल रेस्टोरेंट गए थे. जहां के शेफ ने उनकी तस्वीर शेयर करके जानकारी दी.
26 जुलाई को ट्वीट करके बॉम्बे बसल के शेफ सुरेंदर ने कोहली-अनुष्का के साथ ट्विटर पर तस्वीर साझे करते हुए कहा कि आपन दोनों की खातिरदारी करना सम्मान की बात है.
अनुष्का शर्मा चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग कर रहीं हैं और इससे समय मिलते ही उन्हें कोहली के साथ लंच डेट पर देखा गया.
अनुष्का शर्मा की फिल्म चकदा एक्सप्रेस का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. जिसके बाद अब वह भी अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहीं हैं.
महिला टीम इंडिया की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर चकदा एक्सप्रेस फिल्म बनाए जा रही है.
इस चकदा एक्सप्रेस फिल्म में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी के में किरदार में नजर आएंगी.
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली अगस्त माह के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप से वापसी कर सकते हैं.