एशिया कप के 27 अगस्त को आगाज से पहले कोहली की बल्लेबाजी में लगाए गए हर एक शॉट का एनालिसिस सामने आया है. जिसके चलते चलिए जानते हैं किस शॉट पर सबसे अधिक बार वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आउट हुए हैं.
विराट कोहली ने फ्लिक शॉट खेलते हुए क्रमश: 39.5 की औसत और 159.8 की स्ट्राइक रेट से 593 रन बनाए हैं, जबकि वह सबसे अधिक फ्लिक शॉट खेलते हुए 15 बार आउट भी हो चुके हैं.
कोहली ने अपना पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव खेलते हुए क्रमश: 94.5 के औसत और 153.7 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं. वह कवर ड्राइव खेलते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन बार आउट हुए.
कोहली ने पुल शॉट खेलते हुए 27.7 की औसत और 170.6 के स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए हैं, वह पुल शॉट खेलते हुए 13 बार आउट हो चुके हैं.
कोहली ने ऑन ड्राइव खेलते हुए 102 के औसत और 144.3 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए हैं. यह शॉट खेलते हुए वह तीन बार आउट हुए.
कोहली ने ऑफ ड्राइव खेलते हुए 56 की औसत और 141.4 के स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए हैं. इस शॉट को खेलते हुए वह पांच बार आउट हुए.
कोहली ने पुश ऑन साइड खेलते हुए 97 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए. वह इस शॉट को खेलते हुए कभी आउट नहीं हुए.
कोहली ने इनसाइड आउट खेलते हुए 61.7 की औसत और 336.4 के आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए. यह शॉट खेलते हुए वह तीन बार आउट हुए.
कोहली ने गेंद को स्टीयरिंग करते हुए 89 की औसत और 118.7 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए. इस शॉट को खेलते हुए वे दो बार आउट हुए.
कोहली ने स्क्वायर ड्राइव खेलते हुए 145 की औसत और 161.1 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए. वह एक बार स्क्वायर ड्राइव खेलते हुए आउट हो गए थे.