विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर से नहीं चला. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में वे सस्ते में आउट हुए.

विराट कोहली 11 रन बनाने के बाद बोल्ड हो गए. मैथ्यू पॉट्स की गेंद किनारा लेकर स्टंप्स उड़ा गई. 

इसके साथ ही विराट कोहली का टेस्ट में 31 पारियों और 2.7 साल बाद भी शतकों का सूखा जारी है.

कोहली ने टेस्ट में पिछली छह टेस्ट पारियों में केवल फिफ्टी लगा पाए हैं. आखिरी 50 प्लस स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था.

विराट कोहली की हालिया फॉर्म निराशाजनक रही है. वे लगातार छोटे स्कोर पर आउट हो रहे हैं.