विराट कोहली भारत के सफलतम क्रिकेटर्स में से हैं. क्रिकेट में कई कमाल उन्होंने किए हैं. क्या आप उनके परिवार के बारे में जानते हैं.
विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली है. उनका निधन हो चुका है. वे क्रिमिनल लॉयर रहे हैं.
विराट कोहली की मां का नाम सरोज हैं. वे गृहणी रही हैं और अभी दिल्ली में रहती हैं.
विराट कोहली के बड़े भाई का नाम विकास है.वे कोहली से जुड़े बिजनेस को संभालते हैं और दिल्ली में रहते हैं.
विराट कोहली की एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम भावना हैं. वे भी दिल्ली में रहती हैं.
विराट कोहली ने अनुष्का से शादी की है. वह बॉलीवुड की सफल और शानदार एक्ट्रेस के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं.
विराट-अनुष्का की एक बेटी है जिसका नाम वामिका है.