भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच तनातनी दिखी.
मोहम्मद शमी के ओवर में दोनों के बीच कहासुनी हुई. इससे माहौल गर्मा गया. अंपायर्स को बीच में आना पड़ा.
बेयरस्टो ने विराट कोहली से कुछ कहा. इस पर पूर्व भारतीय कप्तान बिफर गए.
फिर कोहली-बेयरस्टो दोनों पास आ गए और एक दूसरे को चुप होने और अपना काम करने की नसीहत देते सुनाई दिए.
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें कोहली पूछते हैं, 'तुमने क्या कहा? खड़े रहो और *** बैटिंग करो. मुझे मत बताओ कि क्या करना है.'
वीडियो: इंग्लैंड क्रिकेट
कोहली ने इंग्लिश बल्लेबाज को छेड़ते हुए कहा कि जॉनी बेयरस्टो को मैदान पर गेंद के अलावा सब कुछ दिखाई देता है.
टेस्ट के दूसरे दिन कोहली-बेयरस्टो साथ-साथ जाते दिखाई दिए थे. इस दौरान दोनों किसी बात पर हंस रहे थे.
विराट कोहली की पहचान मैदान पर आक्रामक बर्ताव वाले खिलाड़ी की रही है. कप्तानी छोड़ने के बाद भी उनका यह अंदाज बदला नहीं है.
एजबेस्टन टेस्ट के दौरान भी विराट कोहली के कई रंग देखने को मिले. वे अपने ही अंदाज में जश्न मनाते दिखे.