पिछला कुछ समय दिग्गज खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं गुजरा है. अलग-अलग खेलों में धुरंधरों का बुरा समय चल रहा है. जानिए आगे-

दिग्गजों का बुरा हाल

पिछले साल तक वे तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान थे. अब कप्तानी भी गई और पहले की तरह रन भी नहीं आ रहे. शतक का इंतजार तो नवंबर 2019 से चल रहा है.

विराट कोहली (क्रिकेट)

इटेलियन क्लब युवेंट्स से निकलने के बाद से इस दिग्गज को दिक्कत हो रही है. मैनचेस्टर यूनाइटेड को खिताब नहीं दिला पाए. अब उन्हें और कोई क्लब ले नहीं रहा है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल)

वे लॉस एंजिल्स लेकर्स टीम का हिस्सा हैं. पिछली बार यह टीम विजेता बनी थी लेकिन अबकी बार कॉन्फ्रेंस तक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. 

लेब्रॉन जेम्स (बास्केटबॉल)

रोजर फेडरर (टेनिस)

20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता पिछले साल से ही चोटों से जूझ रहे हैं. इस साल भी वापसी नहीं कर पाए हैं. उम्र के जिस पड़ाव पर वे हैं उससे उनका खेलना मुश्किल लग रहा.

रिकॉर्ड सात बार के चैंपियन हैं लेकिन इस सीजन में उनका खेल उम्मीदों के हिसाब से नहीं रहा. ड्राइवर्स की लिस्ट में वे अभी छठे नंबर पर हैं.

लुईस हैमिल्टन (एफ 1)

बार्सिलोना छोड़ने के बाद से मैसी के रुतबे में कमी दिखी है. वे पेरिस सेंट जर्मन के लिए खेल रहे हैं लेकिन इस क्लब में अभी तक यह फुटबॉलर गुम सा ही रहा है.

लियोनल मैसी (फुटबॉल)

न्यूजीलैंड को 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल तक ले गए. 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताई. लेकिन पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं. लगातार चोटिल भी हो रहे.

केन विलियमसन (क्रिकेट)

Follow us on: