ऑस्ट्रेलिया में 'नंबर वन' बनने से दो कदम पीछे कोहली, करना होगा ये काम
Shubham Pandey
October 28, 2022
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ 82 तो नीदरलैंड्स के खिलाफ 62 रनों की कोहली ने दमदार नाबाद पारी खेली.
इस तरह कोहली अब ऑस्ट्रेलिया में नंबर वन बनने से सिर्फ दो फिफ्टी प्लस स्कोर दूर रह गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर T20I में बनाने वाले बल्लेबाज :-
ऑस्ट्रेलिया में डेविड वॉर्नर के नाम 29 पारियों में 8 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं. जिसके चलते उनके नाम 949 रन दर्ज हैं.
वॉर्नर के बाद कोहली का नाम है और ऑस्ट्रेलिया में 12 पारियों में 7 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं. जिससे उनके नाम 595 रन दर्ज है.
तीसरे स्थान पर 42 पारियों में 7 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ आरोन फिंच का नाम शामिल है. उनके नाम अभी तक 1069 रन दर्ज हैं.
ऐसे में कोहली अगर दो फिफ्टी प्लस स्कोर और बना देते हैं तो वॉर्नर को पछाड़ नंबर वन बन सकते हैं.
Click Here