भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में 68 रनों से हराकर जीत से अगाज किया.
रोहित शर्मा ने 44 गेंद में 7 चौके और दो छक्के से 64 रन बनाए. जबकि इस दौरान करियर की 27वीं फिफ्टी जड़ी.
रोहित ने 31वीं बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया और इस मामले में कोहली (30 बार फिफ्टी प्लस स्कोर) को पछाड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.
64 रनों की पारी से किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में भी रोहित दूसरे स्थान पर आ गए है.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी विरोधी के खिलाफ सबसे अधिक 718 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाकर कोहली सबसे आगे हैं.
भारत के वर्तमान कप्तान रोहित ने 129 T20I खेले हैं और 3,443 रन बनाए हैं, जिसमें 649 वेस्टइंडीज के खिलाफ आए.
ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर ने 2,684 रन बनाने के लिए 91 T20I मैच खेले हैं, जिनमें से 642 श्रीलंका के खिलाफ आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने 2,855 रन बनाने के लिए 92 T20I खेले हैं, जिनमें से 594 इंग्लैंड के खिलाफ आए.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 589 रन बना चुके हैं. जिसके चलते इस लिस्ट में वह दो बार शामिल हैं.