January 09, 2023
Sports Tak Staff
भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. सबसे पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा.
इस सीरीज में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. दिलचस्प बात है कि यह रिकॉर्ड बैटिंग से जुड़ा हुआ नहीं है.
यह रिकॉर्ड वनडे में सर्वाधिक कैच से जुड़ा है. जानिए इस लिस्ट में कौन-कौनसे भारतीय हैं.
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सबसे आगे हैं. उनके नाम वनडे में 156 कैच हैं.
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने वनडे में 140 कैच लपके हैं.
विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं. उनके नाम 139 वनडे कैच हैं. दो कैच लेते ही वे सचिन से आगे हो जाएंगे.
भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे करियर में 124 कैच लपके हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने वनडे करियर में 102 कैच लपके हैं.