कोहली को दिल्ली में लगा धक्का, इस हैरतअंगेज रिकॉर्ड लिस्ट से हुए बाहर

Sports Tak Staff
February 192023

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में स्टंपिंग के जरिए आउट हुए. वे 20 रन बना सके.

विराट कोहली को ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने अपने जाल में फंसाया और एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप कराया. 

दिल्ली टेस्ट में स्टंपिंग का शिकार बनते ही विराट कोहली का नाम एक कमाल की लिस्ट से हट गया.

यह लिस्ट है बिना स्टंप आउट हुए सर्वाधिक टेस्ट पारियां खेलने का. जानिए कौन-कौन इस लिस्ट में हैं. 

विराट कोहली करियर की 180वीं टेस्ट पारी में पहली बार स्टंपिंग का शिकार हुए. 

इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका महेला जयवर्धने का नाम है. उन्होंने 235 पारियां खेलीं और कभी स्टंप नहीं हुए.

इंग्लैंड के जो रूट दूसरे नंबर पर आते हैं. वे अभी तक 235 पारियां खेल चुके हैं और स्टंपिंग नहीं हुए हैं.


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने करियर में 171 पारी खेली और कभी स्टंप नहीं हुए. 


भारत के बड़े बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ऐसे नाम हैं जो टेस्ट करियर में केवल एक बार स्टंप हुए हैं.

Next Story