विराट का शानदार रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में नंबर 3 और इससे नीचे सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं. आगे देखिए.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने इन पॉजीशन पर खेलते हुए 11 टी20 अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम कुल 14 टी20 फिफ्टी हैं और सर्वोच्च स्कोर 99 नाबाद हैं.

6 | मोहम्मद हफीज

इंग्लैंड के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 11 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं. उनका इस फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 103 रन हैं.

5 | डेविड मलान

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने भी 11 फिफ्टी प्लस स्कोर बना रखे हैं. उनका सर्वोच्च टी20 इंटरनेशनल स्कोर 119 रन है.

4 | फाफ डु प्लेसी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने भी 11 अर्धशतक नंबर 3 या इससे नीचे बनाए हैं. उनका टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 96 रन हैं.

3 | जीन पॉल डुमिनी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इन पॉजिशन पर 14 टी20 अर्धशतक बनाए हैं. उनका सर्वोच्च टी20 इंटरनेशनल स्कोर 91 रन का है.

2 | ऑएन मॉर्गन

विराट कोहली ने नंबर 3 या इससे नीचे खेलते हुए 29 अर्धशतक हैं. उन्होंने हांग कांग के खिलाफ एशिया कप में 29वीं फिफ्टी लगाई.

1 | विराट कोहली

हांग कांग के खिलाफ नाबाद 59 रन की पारी से विराट कोहली की टी20 इंटरनेशनल औसत 50 से ऊपर हो गई. अब यह 50.77 की है, पाकिस्तान के खिलाफ यह 50 से नीचे आ गई थी. 

50 प्लस औसत

कोहली ने टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के 31 फिफ्टी प्लस स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की. रोहित ने 27 फिफ्टी और चार शतक लगाए हैं.

रोहित की बराबरी

Click Here