भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में भारत तीन मैच की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है.
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं. इस वजह से उनका जिम्बाब्वे जाना खटाई में पड़ गया है. 22 साल के वॉशिंगटन सुंदर के कंधे में चोट लगी है.
वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड में वनडे टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप में खेलने के लिए गए थे. वे लैंकाशर टीम का हिस्सा थे. यहां अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे.
सुंदर को 10 अगस्त को वरसेस्टरशर के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी. गेंद को रोकने की कोशिश में बायां कंधा चोटिल हो गया.
वॉशिंगटन सुंदर को लंदन से ही जिम्बाब्वे के लिए जाना था. लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल है. लैंकाशर ने बताया था कि उनके कंधे का इलाज किया गया है.
वॉशिंगटन सुंदर ने पिछला कुछ समय ठीक नहीं रहा है. पिछले एक साल में उन्हें अंगुली, हैमस्ट्रिंग, हाथ और कंधे की चोट लग चुकी है. साथ ही कोरोना भी हुआ है.
सुंदर फरवरी 2022 में हैमस्ट्रिंग के चलते वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे. वे टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे.
सुंदर को आईपीएल 2022 के दौरान भी चोट लगी थी. तब उनका हाथ चोटिल हुआ था. इसके चलते वे सनराइजर्स हैदराबाद के सभी मैच नहीं खेल पाए थे.
साल की शुरुआत में सुंदर को कोरोना हो गया था. इस वजह से वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज नहीं खेल पाए.
सुंदर को जुलाई 2021 में इंग्लैंड दौरे पर अंगुली में चोट लगी. इससे वे आईपीएल का दूसरा हाफ और टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सके.