ऑस्ट्रेलिया के किस बल्लेबाज का भारत में जमकर बोला है बल्ला, ODI की पूरी लिस्ट यहां

Sports Tak Staff
March 142023

ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है.

पिछले कुछ सालों में, कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत में चमके हैं.

ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत में ऑस्ट्रेलिया के किस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रन हैं.

5 | शेन वॉटसन ने 14 मैचों में 102 के सर्वोच्च स्कोर सहित 568 रन बनाए हैं.

4 | मैथ्यू हेडन ने भारत में 13 मैच खेले, जिसमें 703 रन बनाए, जिसमें उनका टॉप स्कोर 111 का था.

3 | एडम गिलक्रिस्ट 20 मैचों में 718 रन और अपने करीबी दोस्त हेडन की तरह 111 के उच्चतम स्कोर के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

2 | एरोन फिंच, 17 मैचों में 759 रन बनाकर, भारत में इस फॉर्मेट में 2 शतक बना चुके हैं. 

1 | रिकी पोंटिंग 25 मैचों में बड़े पैमाने पर 1091 रनों के साथ इस सूची में टॉप पर हैं, उनके नाम पर 108 * का उच्चतम स्कोर और तीन शतक हैं.

भारत में मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में, ग्लेन मैक्सवेल, 14 मैचों में 421 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');