टी20 में अच्छा एवरेज लेकर आगे बढ़ना काफी मुश्किल होता है लेकिन टीम को जीत दिलाने के दौरान अगर किसी का औसत धांसू हो तो फिर उस बल्लेबाज का जवाब नहीं
क्रिकेट में, एक खिलाड़ी का बल्लेबाजी औसत उसके जरिए बनाए गए रनों की कुल संख्या को उसके आउट होने की संख्या से विभाजित करने पर सामने आती है.
हम आपको जो लिस्ट बताने जा रहे हैं उसमें सबसे ऊपर पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम है. रिजवान का एवरेज 50.36 का है.
लेकिन टी20 जीत में रिजवान बाकी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. इस बल्लेबाज में नए पाकिस्तान टीम की झलक दिखती है.
विराट कोहली इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. खराब फॉर्म के बावजूद उनका एवरेज 61.8 का है.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान भी इसमें पीछे नहीं हैं. इस बल्लेबाज के नाम टी20 में 55.6 का एवरेज है.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत के नए कप्तान केएल राहुल का टी20 में 49.4 का एवरेज हैं. ऐसे में इसमें वो सुधार कर सकते हैं.
अफगानिस्तान का ये बल्लेबाज अपनी नेशनल टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करता रहता है. टी20 में इस बल्लेबाज का एवरेज 48.7 का है.
छठे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम है. बाबर ने भी टी20 में कमाल का प्रदर्शन किया है.