January 05, 2023
Image - Instagram - @jiteshsharma_
Shubham Pandey
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज जारी है.
पहले मैच में दो रन से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया को संजू सैमसन के रूप में बड़ा झटका लगा.
ऐसे में संजू की जगह टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शामिल किया गया है.
जितेश को सबसे पहले साल 2016 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने शामिल किया था.
Image - Instagram - @jiteshsharma_
हालांकि दो सीजन जितेश मुंबई की बेंच पर ही बैठे रहे और साल 2018 में रिलीज कर दिया गया.
Image - Instagram - @jiteshsharma_
साल 2018 सीजन के बाद से लेकर 2021 आईपीएल तक चार सीजन जितेश को किसी ने नहीं खरीदा.
Image - Instagram - @jiteshsharma_
आईपीएल 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने जितेश को 20 लाख के बेस प्राइस में शामिल किया.
Image - Instagram - @jiteshsharma_
इस तरह जितेश ने आईपीएल 2022 में बल्ले से 9 मैचों में 143.51 की स्ट्राइक रेट से 343 रन ठोके.
Image - Instagram - @jiteshsharma_
घरेलू क्रिकेट में विदर्भ से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश को पहली बार T20I टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
Image - Instagram - @jiteshsharma_